Monday, 19 March 2018

राजस्थान जनगणना 2011

  • राजस्थान जनगणना 2011
आज दिनांक 19 .03 .2018  कक्षा नोट्स







  •  

Friday, 9 March 2018

सावत्री बाई फूले पुण्य तिथि समारोह

माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था के नेतृत्व में माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान(राजश्री पब्लिक शिक्षण संस्थान)




सोजत में आज सावत्री बाई फुले की 121वी  पुण्य तिथि पर पुष्पांजली समारोह का आयोजन स्वामी श्री चेतन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमें समस्त माली समाज के चौधरी श्री तारा चंद जी टाक, केवल चंद जी टांक,  फुुले ब्रिगेड के पदाधिकारी सुरेंद्र परिहार, एवं संस्था के सरंक्षक सोहन लाल जी टाक, सोहन लाल जी सोराल, अध्यक्ष मिश्री लाल जी साँखला, ओमप्रकाश सोलंकी , बाल किशन जी परिहार, मंत्री प्रेम चंद परिहार, व संस्था के समस्त पदाधिकारी,  सदस्य एवं समाज के पारसद राम अवतार जी , घनश्याम जी, एवं समाज के अनेक माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही।
स्वामी चेतन गिरी जी महाराज ने समाज सुधारक सावत्री बाई फुले के जीवन से शिक्षा लेते हुए समाज मे सुधारात्मक कार्य करने का संदेश दिया । एवं माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था द्वारा संचालित माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान में सभी को सहयोग देने की अपेक्षा के साथ ही संस्था के कार्य को नियमित रखने का आर्शीवाद प्रदान किया।