माली समाज बहु. प्रती. संसथान सोजत मे आज दिनांक 07.06.2018 को आयोजित प्रतीभावान सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि श्री तारा चंद जी टांक पूर्व माली समाज अध्यक्ष, श्री आनंद जी भाटी वकील, श्री सोहन जी टांक भाजपा जिला उपाअध्यक्ष पाली, संस्था के संरक्षक सोहन लाल जी टांक( व्याख्याता), अध्यक्ष श्री मिश्री लाल जी साँखला, श्री प्रकाश सिंह जी साँखला, के द्वारा समाज के प्रतीभावान छात्रों (80%से अधिक नम्बर प्राप्त छात्रो) का माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनदंन किया गया ! तथा बच्चो को अपने जीवन मे यश प्राप्त कर माता-पिता ,संस्थान ,गूरूजनो का नाम रोशन करने के लिये कहा व जिस पद पर कार्यरत हो वहा पर समाज बंधुओ का काम निस्वार्थ व निःशूल्क भाव से निर्वहन करे तथा जीन समाज बंधुओ की आर्थिक स्थिति ठीक नही है उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करने का कहा व साथ ही मे ताराचंद जी भाईसाहब ने संस्थान की पूरी कार्य करणी का आभार वयक्त कीया तथा अनुशासन को महत्व देते हुए संस्थान को उच्च विषय प्रदान कर एक महीने के अंदर माली समाज भवन मे स्थापित करने का निश्चय किया। साथ ही प्रतिभावान एवं प्रतियोगी विद्याथ्रियो को मेहनत एवं संस्थान के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्ती हेतु उज्जवल भविष्य की सुभकामनाये दी गयी।
जिसमे वर्तमान में संचालित संस्थान के संचालक माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था की टीम का पूर्ण योगदान हो रहा है जो आगे समाज लेवल पर अतिशीग्र समाज भवन में स्थापित होकर और शिक्षा के क्षेत्र में विकसोमुखी कार्यो को अंजाम देंगी जिसमे समाज के सभी आम जन से सहयोग हेतु निवेदन किया गया।
समारोह में संरक्षक - सोहन लाल जी टांक अध्यक्ष:- मिश्रीलाल जी साँखला
उपाध्यक्ष:- बालकृष्ण जी परिहार, श्री हरिकृष्ण जी चौहान, श्री कालू राम जी देवड़ा, सहित संस्था के अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान कार्यकारिणी एवं निःशुल्क सेवा भावी सदस्य
प्रेम जी मंत्री (गणित) धनपत जी सांखला (G.K) कन्हैयालाल जी (राजनीति ) नरेश जी (banking) मांगीलाल जी ( हिंदी) दिलीप जी सैनी (भौतिक विज्ञान) सुरेश साँखला अध्यापक
🚩जय फूले 🚩
माली समाज के होनहार प्रतिभाओ का सम्मान दिनाँक 1 जून 2018
माली समाज की प्रतिभा राजेन्द्र टांक पुत्र श्री लक्षमण जी टाक बड़े बास सोजत सिटी निवासी ने 12th आर्ट cbse बोर्ड परीक्षा-2018 में 92.60% अंक, माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान के कर्मठ कार्यकर्ता श्री मांगी लाल जी गहलोत की सुपुत्री निकिता गहलोत ने 12th विज्ञान वर्ग में 89.40%; सुपुत्र राहुल गहलोत ने 10th CBSE बोर्ड परीक्षा में 84.40% अंक प्राप्त कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने पर संस्थान की और से बधाई दी गई एवं माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था के उपाध्यक्ष श्री बालकिशन जी, श्री हरिकिशन जी, संरक्षक श्री सोहन लाल जी टाक, मंत्री श्री प्रेमचंद परिहार एवं पदाधिकारी श्री धनपत साँखला, श्री सुरेश साँखला, श्री सूरज जी चौहान, श्री कानाराम जी परिहार ने छात्र छात्राओं को माला पहना कर बहुमान एवं मिठाई खिलाकर मीठा मुह कराने के साथ ही विद्याथ्रियो कि उज्जवल भविष्य की कामना की।
DySp द्वारा मार्गदर्शन एवं सदस्यों द्वारा सम्मान
माली समाज सोजत द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले की १९१वि जयंती बड़े धूम धाम के साथ सोजत शहर में शोभा यात्रा एवं विभिन्न झाँकियो के पर्दशन के शाथ निकली गयी जिश्मे माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था क पदाधिकारियों, माली समाज के समस्त माननीय सदस्यों एवं माली समाज सोजत के सभी संगठनो के बढ़ चढ़कर हिशा लिया जिश्का एक नजर इस प्रकार है
माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था के नेतृत्व में माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान सोजत में आज सावत्री बाई फुले की 121वी पुण्य तिथि पर पुष्पांजली समारोह का आयोजन स्वामी श्री चेतन गिरी जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमें समस्त माली समाज के चौधरी श्री तारा चंद जी टाक, केवल चंद जी टांक, एवं फुले ब्रिगेड के पदाधिकारी सुरेंद्र परिहार, एवं संस्था के सरंक्षक सोहन लाल जी टाक, सोहन लाल जी सोराल, अध्यक्ष मिश्री लाल जी साँखला, ओमप्रकाश सोलंकी , बाल किशन जी परिहार, मंत्री प्रेम चंद परिहार, व संस्था के समस्त पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज के पारसद राम अवतार जी , घनश्याम जी, एवं समाज के अनेक माननीय सदस्यों की उपस्थिति रही।
स्वामी चेतन गिरी जी महाराज ने समाज सुधारक सावत्री बाई फुले के जीवन से शिक्षा लेते हुए समाज मे सुधारात्मक कार्य करने का संदेश दिया । एवं माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था द्वारा संचालित माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान में सभी को सहयोग देने की अपेक्षा के साथ ही संस्था के कार्य को नियमित रखने का आर्शीवाद प्रदान किया।
माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत द्वारा संचालित माली समाज शिक्षण संस्थान सोजत में श्रीमान विजय सिंह जी माली, संरक्षक माली समाज गोडवाड़ मारवाड़ युवा संस्थान सादड़ी द्वारा विजिट कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
श्रीमान द्वारा छात्र छात्राओं को slow and study wins the race स्लोगन द्वारा नियमित अध्ययन व स्वाध्याय को सफलता का राज बताया|
माली समाज के 10वी व 12वी बोर्ड कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रीमान विजय सिंह जी माली, श्रीमान सोहन जी टाक, अध्यक्ष, माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था सोजत द्वारा मार्गदर्शन एवं होली स्नेह मिलन सामारोह ।
बहु प्रतियोगी कक्षा का सफल संचालन दिनांक 03:03:2018
MALI SAMAJ BAHUPRATIYOGI SANSTHAN SOJAT ME SANCHALIT BAHUTRIYOGI KAKSHAYE
MALI SMAJ PRATIBHA SAMAN SAMROH 28.01.2018
NAV NIVARCHIY MALI SAINI KARMCHARI KALYAN SANSTHA K ADHYAKSH SH MISHRI LAL JI SANKHLA KA SAVAGAT KARTE HUYE PURV ADHAYAKSH SH SOHAN LAL JI TAK
































No comments:
Post a Comment