माली समाज के गौरव श्री नंद किशोर परिहार का डॉक्टर पद पर चयन होकर राजकीय चिकित्सालय चाड़वास में पदस्थापित होने पर माली सैनी कर्मचारी कल्याण संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यो एवं बहुप्रतियोगी संस्थान के प्रतियोगियों द्वारा माली समाज बहुप्रतियोगी संस्थान में बहुमान किया गया। डॉ साहेब द्वारा छात्र छात्राओं को जीवन में उद्देस्य लेकर मेहनत करने पर सफलता अवश्य होते है का संदेश दिया। साथ ही समाज के प्रतिभा के धनी श्री हजारी जी सैनी प्राचार्य चाड़वास द्वारा प्रतियोगियों को उचित सहायक सामग्री का चयन मार्गदर्शक टीम के द्वारा कर अध्ययन को सफलता का मूल मंत्र बताया।



